MP News : महिला ने नाबालिग बेटी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की

Tuesday, Oct 22, 2024-11:55 AM (IST)

उमरिया : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 26 वर्षीय एक महिला ने अपनी एक वर्षीय बेटी के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार को इंदवार थाना क्षेत्र के चंसूरा गांव में हुई। महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उसे उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।

इंदवार थाना प्रभारी एसएन प्रजापति ने बताया कि 2017 में विवाहित शकुन यादव ने सोमवार को अपनी नाबालिग बेटी के साथ गांव के कुएं में कथित तौर पर छलांग लगा दी। प्रजापति ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। महिला के माता-पिता ने दावा किया कि उसे उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News