लिफ्ट का शटर लॉक खुलने से नीचे गिरी महिला, इलाज के दौरान हुई मौत..
Saturday, Oct 12, 2024-09:11 AM (IST)
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शास्त्री नगर स्थित एक बिल्डिंग में लिफ्ट का शटर लॉक खुल गया और महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आपको बता दें की महिला को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, यहां पर उसकी मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला भोपाल की रहने वाली थी और विदिशा में शास्त्री नगर क्षेत्र में आर्शीवाद कॉलोनी स्थित फ्लैट में रहती थी गुरुवार को भोपाल से विदिशा आई हुई थी और गर्ल्स कॉलेज में अपना काम निपटाकर शाम को फ्लैट पर गई।
आर्शीवाद कंपलेक्स में महिला ने लिफ्ट का ब्लॉक शटर गेट खोल दिया जबकि लिफ़्ट ऊपर थी, इस दौरान वह गड्ढे में गिर गई, घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है ,कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।