खंडवा में ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

Saturday, Mar 01, 2025-04:49 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना अंतर्गत खालवा-शेखपुरा मार्ग पर कोठा बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सब्जी बेचकर घर जा रही महिला सुमित्रा (35 वर्ष), पति कैलाश को एक आयशर ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद महिला को ट्रक ने लगभग 20 फीट तक घसीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक नाली में गिरा, ड्राइवर मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रक गहरी नाली में गिर गया, जबकि चालक वहां से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद दूसरे ट्रक ड्राइवर ने बताया कि यह ट्रक पुणे से जबलपुर केमिकल लेकर जा रहा था, जिससे आग लगने का खतरा भी बना हुआ था।

PunjabKesariमौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही खालवा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, यह क्षेत्र अंधे मोड़ और तीव्र टर्निंग वाला है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News