पालक, चुकंदर, धनिया पत्ती, गेंदे-पलाश के फूलों से महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलाल, मुनाफे के साथ साथ स्किन को देंगे फायदा

3/21/2024 2:42:59 PM

गरियाबंद (फारूक मेमन): आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, जी हां हम बात कर रहे हैं गरियाबंद जिले के वनांचल में बसे मदनपुर गांव की बिहान से जुड़ी महिलाओं की जो होली में उपयोग करने के लिए हर्बल गुलाल तैयार कर बेचने मे जुटी है और अच्छा मुनाफा भी कमा रही है, ताकि केमिकल युक्त गुलाल से नुकसान न पहुंचे, महिला समूह के इस पहल से, ग्रामीणों के पहुंच से दूर हर्बल गुलाल अब उनके ही बजट में आसानी से उपलब्ध होगा।

PunjabKesari

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत महिलाए नए रचनात्मक कार्य कर रही है, समूह की महिलाएं पालक, पलाश के फूल, चुकंदर, धनिया पत्ती, गेंदे के फूल काट कर पीस रही इन महिलाओं को देखकर तो ऐसा लग रहा होगा कि ये किचन के लिए कोई सामान तैयार कर रही है, पर ऐसा नहीं है, सब्जियों को काटने पीसने के काम में लगी ये बहनें मदनपुर के वसुंधरा महिला समूह की सदस्य है, ये काम कोई पकवान के लिए नहीं बल्कि हर्बल गुलाल बनाने के लिए कर रही है।

PunjabKesari

रंगों के लिए केमिकल के बजाए प्राकृतिक फूलों, सब्जियों के कलर का इस्तेमाल कलर के लिए किया जा रहा है, वहीं जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे हर्बल गुलाल एक अच्छी पहल है, केमिकल युक्त गुलाल के इस्तेमाल से इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है, महिला समूहों को जो भी संभव मदद चाहिए वो जिला प्रशासन करने को तैयार है, साथ ही लोगों से भी अपील है, कि ज्यादा से ज्यादा हर्बल गुलाल का इस्तेमाल किया जाए ताकि स्किन फ्रेंडली के साथ साथ पर्यरावण फ्रेंडली भी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News