पत्नी पर धर्म परिवर्तन का पति बना रहा था दबाव ,दे रहा था जान से मारने की धमकी, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार..
Wednesday, Apr 10, 2024-07:04 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरनी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और मामला थाना कनाडिया से सामने आया। यहां एक हिंदू महिला ने उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसका पति उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर के कनाड़िया थाना पहुंच कर एक हिंदू महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी मुस्लिम समुदाय के सादिक नाम के युवक से 16 वर्ष पहले हुई थी, शादी के बाद दोनों को चार बच्चे भी हैं और बीते 3 साल से दोनों अलग रह रहे थे।
उसके बाद सादिक लगातार महिला के घर आता था और बच्चों और उसके साथ मारपीट करता था और उससे पैसे ले जाने के साथ ही महिला को धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा था। जिससे परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी सादिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।