आपस में टकराई मजदूरों की बाइक, दोनों की दर्दनाक मौत
Thursday, Oct 06, 2022-04:10 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से दो लोगों को मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि एक व्यक्ति की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई तो दूसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरसअल, इंदौर शहर में एक्सीडेंट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पूरा मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का जिसमें दो बाइक आपस में टकरा गई थी जिसमें हॉस्पिटल ले जाते समय भगवान सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गजानंद की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही पुलिस ने बताया कि भगवान सिंह उपडी नाका का रहने वाला था और गजेंद्र सिंह बड़वानी जिले का रहने वाला था। वही मृतक पेशे से मजदूरी करते हैं और मजदूरी करने के बाद कनाड़िया से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों की बाइक आपस मे टकरा गई जिससे दोनों की मौत हो गई। वही कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को एमवाय हॉस्पिटल भेज कर जांच शुरू कर दी है।