यूरिया खाद ना मिलने से परेशान किसानों ने किया हाईवे जाम, तहसीलदार के आश्वासन के बाद हटे

12/6/2019 4:25:23 PM

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। खाद ना मिलने से आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्रेड के सामने वेयर हाउस पर जमा होकर यातायात रोकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार ओर पुलिस मौके पर स्थिति को संभाला। किसानों ने खाद की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया है। नाराज किसानों ने वेयर हाउस में घुसकर जमकर हंगामा किया। प्रशासन के काफी समझाने के बाद किसान कलेक्ट्रेड के सामने वेयर हाउस से हटे।

खाद ना मिलने से परेशान किसानों ने कहा कि काफी दिनों से इंतजार में हैं कि कब खाद मिलेगी।हम सिर्फ अपनी जरूरत के मुताबिक मांग रहे हैं, जबकि माफिया के लोग तो गाड़ियां भर- भरकर ले जाते हैं।

वहीं मौके पर पहुंचे तहदीलदार राजगढ़ राकेश खजूरिया ने बताया कि खाद की कमी नहीं है। किसानों को सही सूचना मिली है। शुक्रवार शाम तक ही रोक लगी है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल जाएगी। तहसीलदार ने कहा कि खाद की कालाबाजारी नहीं होने देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News