PM मोदी का पुतला दहन कर रहे युवा कांग्रेस के महासचिव झुलसे

Tuesday, Jan 28, 2020-01:52 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाते समय युवा कांग्रेस नेता झुलस गए। युवा कांग्रेस महासचिव आकाश सिंह राजावत ने आरोप लगाया है कि पुलिस की छीना झपटी के चलते यह हादसा हुआ। नेता का माथा और भौंहे जल गई और उनको टूथपेस्ट लगाकर प्रथम उपचार दिया गया।

PunjabKesari

दरअसल, युवा कांग्रेस देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का पुतला जला रही थी। तभी मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने पुतले को आग के हवाले किया पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की। दोनों पक्षों में हो रही खींचतान के बीच युवा कांग्रेस महासचिव आकाश सिंह राजावत का चेहरा आग की चपेट में आ गया और झुलस गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि वे समय पर पुतले को न छोड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News