ग्वालियर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी..
Saturday, Sep 07, 2024-06:04 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार को एक युवक की चार हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी, युवक गणेश पंडाल के बाहर खड़ा था हमलावर आए और उसको मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गदाईपुरा की है घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को निगरानी में ले लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें की हजीरा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है गदाईपुरा का रहने वाला ऋतिक हलवाई का काम करता था।
शनिवार को गणेश चतुर्थी पर घर के पास ही गणेश पंडाल के बाहर ऋतिक खड़ा हुआ था तभी बाइक सवार हमलावर आए और उसको बीच सड़क पर पटक दिया और फिर चाकू निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया, जब भीड़ एकत्रित हो गई तो हमलावर चाकू छोड़कर मौके से भाग गए।
इसके बाद सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बिड़ला अस्पताल घायल युवक को ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है युवक की हत्या क्यों की गई है इसका भी फिलहाल पता नहीं चल पाया है।