मक्का कटाई मशीन की ब्लेड टूट कर युवक को लगी, मौके पर हुई मौत
Saturday, Oct 19, 2019-11:58 AM (IST)

सिवनी मालवा (शशांक मिश्रा): जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है, जहांपना कब किसको जाना है पहले से लिखा रहता है। फिल्म की यह लाइन सिवनी मालवा तहसील के ग्राम सूरजपुर में चरितार्थ होते दिखी। जहां रोजमर्रा की तरह देवानंद कीर मजदूरी के लिए मक्के के खेत में काम कर रहा था। तभी पड़ोस के खेत में चल रही मक्का कटाई की मशीन का ब्लेड टूटकर सीधे देवानंद कीर की गर्दन पर जाकर लगा जिससे उसकी गर्दन कट जाने के चलते मौके पर ही मौत हो गई।
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के ग्राम सूरजपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें खेत में मजदूरी करने गए युवक की गर्दन कटने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक जिस खेत में कार्य कर रहा था उसके बाजू के खेत में मक्का कटाई की मशीन चल रही थी तभी अचानक मशीन की ब्लैड टूटकर बाजू के खेत में काम कर रहे हैं युवक को लगी, जिससे उसका सर कट गया एवं युवक का चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया वहीं युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना होने के बाद यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई एवं लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। आनन-फानन में लोगों के द्वारा डायल 100 पर सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया एवं मर्ग कायम कर शव को शासकीय अस्पताल ले गए।