जिंदगी की आखिरी Reel ! पटरी पर रील बना रहे युवक की ट्रेन से कटने से मौत

Thursday, May 15, 2025-08:41 PM (IST)

लखनादौन (पवन डेहरिया) : लखनादौन के घंसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारसडोल के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सारसडोल के समीप ट्रेन की पटरियों के पास 2 युवक फोटो खींच रहे थे और रील बना रहे थे। ट्रेन को आता देख दोनों वहां से हट गए। ट्रेन के निकल जाने के बाद फिर फ़ोटो खींचने लगे।

उसी समय अचानक पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई। दोनों रील्स बनाने में इतने व्यस्त हो गए कि जब तक दोनों युवकों ने पटरियों से हटने का प्रयास किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दौरान एक युवक बच गया लेकिन दूसरा युवक ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने घंसौर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News