बालाघाट में सोननदी में तेज बहाव में बह गया युवक, नहीं लगा सुराग
Saturday, Sep 14, 2024-11:04 AM (IST)
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में तेज बारिश से सोननदी पूरी भर चुकी है। गुरुवार को एक युवक सोननदी में बह गया, इसके बाद एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया युवक की तलाश की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला है। लांजी थाना क्षेत्र के सोननदी में खंडवा का रहने वाला माहरु तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद नदी में युवक की तलाश को लेकर अभियान चलाया गया। युवक का कोई पता नहीं चलने पर शुक्रवार को फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
लेकिन शुक्रवार की शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीएम प्रदीप कौरव का कहना है की नदी में बहे युवक का शुक्रवार को चार किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन उसका पता नहीं चला है नदी का बहाव तेज होने से वह दूर निकल गया है, ग्रामीणों ने भी काफी दूर तक चलकर तलाश किया लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला, शनिवार को भी तलाशी अभियान चलाया जाएगा।