सवा तीन लाख की स्मैक समेत युवक गिरफ्तार, लंबे समय से शहर में सप्लाई करता था नशा
Monday, Oct 18, 2021-11:42 AM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर शहर की उप नगर पुलिस ने शहर में स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को खारे कुआं के पास से पकड़ा और उसके कब्जे से करीब सवा लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। पकड़े गए युवक की पहचान गोलू पुत्र डालचंद कुशवाहा के रुप में हुई है। वह पहले भी नशे के कारोबार से जुड़ा रहा है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जाता है। इसके अलावा उसके पिता का भी आपराधिक रिकॉर्ड बताया गया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि खारे कुआं के पास गोशपुरा नंबर दो में रहने वाला गोलू कुशवाह स्मैक का कारोबार कर रहा है। किसी ग्राहक की तलाश में वह खारे कुआं के पास खड़ा हुआ है। इस सूचना के बाद पुलिस ने बताए हुए स्थान पर कार्रवाई करके आरोपी गोलू को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन सवा लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।