सेंट्रल जेल में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, 3 जेल प्रहरी सस्पेंड
Monday, Jan 27, 2020-12:15 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे युवक ने जेल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। मृतक युवक का नाम नरोत्तम रावत है। वह जेल में पास्को एक्ट में आरोपी था। बताया जा रहा है कि आरोपी नरोत्तम गांव एटमा थाना करैया का रहने वाला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन जेल प्रहरी सस्पेंड किए गए हैं। जिनमें मुख्य प्रहरी ओम प्रकाश सुमन, प्रहरी मनोज त्यागी, और प्रेम गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है।