Reels के लिए Youtuber जोड़ी ने सरकारी कचरा वाहन का किया इस्तेमाल, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Friday, Aug 04, 2023-05:24 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): अब रील बनाने के लिए नगर निगम के कचरा वाहन का इस्तेमाल करना यू-ट्यूबर जोड़ी को भारी पड़ सकता है। क्योंकि यू-ट्यूबर जोड़ी ने झूठ बोलकर नगर निगम का कचरा वाहन लिया था और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

नगर निगम अफसर ने वार्ड-7 के स्वच्छता अधिकारी को नोटिस जारी कर पूरे मामले की जानकारी मांगी है। साथ ही निगम कर्मचारी ने वीडियो बनाने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत थाने में की है।

बताया जा रहा है कि रील बनाने के लिए युवक-युवती ने वाहन चालक से कहा था कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं। वह स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रमोटर हैं और इसी बात पर सहमत होकर वाहन चालक कमल ने कचरा गाड़ी कुछ देर के लिए उन्हें दी थी।

जानकारी के अनुसार वाहन चालक के विरुद्ध भी जांच की जा रही है। जोन 7 के सीएसआई संजय घावरी ने झूठ बोलकर वाहन लेने व वीडियो बनाने वालों पर भी कार्रवाई के लिए थाने पर शिकायत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News