नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज हुआ युवा कांग्रेस, विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

6/19/2022 5:41:51 PM

भोपाल (विवान तिवारी): मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) को लेकर दोनों पार्टियों की अंतिम सूची आने के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं के विरोध के अलग सुर देखने को मिल रहे हैं। भोपाल (bhopal) में अब इसे लेकर सियासत गरमा गई है। इसके साथ ही इस्तीफा का दौर शुरू हो गया है और राजनीतिक पार्टियों के प्रति असंतोष जताने वालों की भारी भीड़ दिख रही है।

विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

इसी कड़ी में युवा कांग्रेस (yuva congress bhopal) ने कांग्रेस कार्यालय में आकर प्रदर्शन किया और नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों का सपोर्ट नहीं करने की बात कही है। प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता को इस बार की नगरीय निकाय चुनावों में युवा कांग्रेस (yuva congress) के किसी को भी प्रत्याशी के रूप में प्रदेश भर में नहीं उतारा गया और यही कारण है कि हम बहुत ज्यादा नाराज हैं और इस नगरीय निकाय चुनाव में अगर युवा कांग्रेस (congress) के प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिया जाता है तो हम आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News