बोनस को लेकर रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर एक बार फिर साधा निशना, बोले- क्यों नहीं आया खातों में पैसा

Sunday, Aug 21, 2022-06:39 PM (IST)

रायगढ़ (पुनीराम रजक): वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh) रायगढ़ प्रवास पर हैं। रमन सिंह ने मोदी@20 पुस्तक पर आयोजित सेमिनार में उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार (congress government) पर एक बार फिस से हमला किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 2 योजना चल रही है। पहली घर शराब पहुंचाई जा रही है और दूसरी गरूआ-घुरूवा योजना। रमन सिंह (raman singh) ने आरोप लगाया कि गौशाला से गोबर खरीद रहे और घर घर शराब बेच रहे हैं। गौठान ठप पड़े हैं। किसानों का 2 साल का धान का बोनस उनके खातों में पैसा नहीं डाला है। रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) को जवाब देना पड़ेगा। 

दरअसल रमन सिंह, रायगढ़ में आयोजित मोदी@ 20 पुस्तक के सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होने आए थे। सेमिनार में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) के 20 साल के कार्य काल में किए उल्लेखनीय कार्यों को उल्लेख जिक्र किया। पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि छत्तीसगढ में माफिया राज चरम पर है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने विधानसभा चुनाव (assembly election chhattisgarh) में मुख्यमंत्री का चेहरा होने के संबंध में कहा कि चुनाव के बाद सब तय होता।

सेमिनार में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान सहित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने भी मोदी@20 पुस्तक पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। रायगढ़ के पंजीरी प्लांट स्थित आडिटोरियम में आयोजित सेमीनार में बड़ी संख्या में बुद्धजीवी और भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News