सिंगरौली: तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर की चपेट से 1 की गई जान
Friday, Mar 17, 2023-06:08 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह) एमपी के सिंगरौली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर झुग्गी झोपड़ी में जा घुसा। ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घाटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा दिया. वे उग्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंचा।
एक व्यक्ति की मौत
मामला बरगवां थाना क्षेत्र गोदवाली इलाके का है। जहां सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख निकटवर्ती थानों से पुलिस बल बुला लिया गया है। वहीं घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। बताया जा रहा है जितेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख बरगवां पुलिस बल के साथ सदल बल घटनास्थल पर पहुंच गई। मगर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। शिव कुमार वर्मा एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।