नवंबर और दिसंबर में शादियों के 11 शुभ मुहूर्त, करोड़ों के बिजनेस की उम्मीद,लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
Saturday, Nov 01, 2025-04:30 PM (IST)
(डेस्क): मध्य प्रदेश में मानसून की भले ही विदाई हो गई है और बारिश हट-हट कर वापिस आ रही हो..लेकिन अब एक सीजन बगैर रुके जारी रहने वाला है...जी हां ये सीजन है शादियों का सीजन। नवंबर और दिसंबर महीने में शादी के 11 मुहूर्त हैं । इन शादियों के सीजन में करोडों के व्यापार की उम्मीद जताई जा रही है।
देव प्रबोधिनी एकादशी के साथ ही शादियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा, नवंबर-दिसंबर के महीनों में 11 मुहूर्त हैं इसलिए बाजारों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। एक अनुमान जो सामने आय़ा है उसके मुताबिक शादी सीजन में इस साल राजधानी भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों में 400 करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। इन शुभ मुहूर्तों में एक अनुमान के अनुसार पांच हजार शादी समारोह होंगे। इतने बडे स्तर पर होने वाले शादी-समारोहों में करोड़ो के बिजनेस की आस है।
जानकारों का कहना है कि दीपावली से लेकर अब तक सोना-चांदी के भाव में काफी गिरावट देखने में मिली है। जिससे इस क्षेत्र में खरीददारी की अच्छी उम्मीद है। वहीं इन शादी के महीनों में एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है। भोपाल और आसपास इलाकों में प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से एक लाख से ज्याद लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें लाइट, घोड़े वाले से लेकर फूल, स्टेज सज्जा, टेंट डेकोरेटर्स, केटरिंग, बैंड बाजा वाले लोगों हैं, जिनका कारोबार शादी के इन मुहुर्तो में चमकने की आस है।
.वहीं दूसरी ओर शादियों में रेडीमेड कपड़ों के साथ ही सूटिंग-शर्टिंग और साड़ियों की भी अच्छी खासी डिमांड रहने के आसार है। कुल मिलाकर नवंबर दिसंबर के ये महीने कई क्षेत्रो के कारोबार को बढाएगे और लोगों के दिन गुलजार करेंगे।
आपको बता दें कि इस साल कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की एकादशी यानि देवउठनी एकादशी का पर्व 1 नवंबर शनिवार 2025 को है। इसी पावन दिन पर जब श्री हरि योग निद्रा से जागते हैं तो शादी, ब्याह, मंगनी, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे शुभ कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाते हैं.

