सरगुजा में भीषण सड़क हादसा, महाशिवरात्रि पर मंदिर से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत

Wednesday, Feb 26, 2025-05:54 PM (IST)

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। बोलेरो सवार सभी लोग महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। 

PunjabKesariयह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 43 पर बुधवार की दोपहर को ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। 

PunjabKesariइसके बाद बोलेरो पलट गई थी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मरने वालों में रेवापुर सिखोली निवासी एक महिला और दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। आपको बता दें की बोलेरो में 11 लोग सवार थे, सभी शिव मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News