चॉकलेट दी थी मैंने नहीं खाई, सोचा उसमें जहर होगा... 6 साल के शिवाय ने सुनाई अपनी kidnapping की कहानी
Friday, Feb 14, 2025-08:57 PM (IST)
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गुरुवार सुबह स्कूल छोड़ने जा रही मां से 6 साल के शिवाय का किडनैप हो गया था। शिवाय किडनैप केस की चर्चा प्रदेश भर में रही। मामला गंभीर था जिसे लेकर सीएम ने भी चिंता जाहिर की थी। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से शिवाय रात लगभग 11 के करीब मुरैना से सकुशल मिल गया। वहीं बहादुर शिवाय ने अपने किडनैप की कहानी सुनाई है।
शिवाय ने बताया कि मैं कल मम्मी के साथ स्कूल जा रहा था। दो अंकल ने मुझे पकड़कर मेरी और मम्मी की आंखों में मिर्ची डाली थी। फिर उन्होंने मुझे अपने घर में रस्सियों से बांध दिया था और मुझे मार रहे थे। शिवाय ने कहा कि वे मुझे चॉकलेट भी दे रहे थे लेकिन मैंने सोचा इसमें जहर तो नहीं इसलिए मैंने नहीं खाया। शिवाय ने बताया कि मुझे किडनैपर्स से जरा भी डर नहीं लगा। मैं बड़ा होकर पुलिस बनूंगा और किडनैपर्स को मारूंगा। मुझे वापस आकर अपनी मम्मी पापा से मिलकर बहुत अच्छा लगा।