10 हजार की उधारी ने कातिल बना दिया! पति-पत्नी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Saturday, Oct 11, 2025-08:41 PM (IST)
खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गंडई पुलिस ने अतरिया गांव में हुए पति-पत्नी की सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना 10 अक्टूबर की सुबह की है, जब गांव के शिक्षक बाबूलाल सोरी और उनकी पत्नी सुन्ती बाई की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों ने जब घर का दरवाज़ा अंदर से बंद देखा और कुत्ते के लगातार भौंकने की आवाज़ सुनी, तो शक हुआ। झांककर देखा गया तो अंदर का नज़ारा भयावह था बाबूलाल और सुन्ती बाई खून से लथपथ पड़े थे।

सूचना मिलते ही गंडई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कुछ ही समय में गांव के भगवती मरकाम पर शक गहराया, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने बाबूलाल से 10,000 रुपये उधार लिए थे, लेकिन चुकाने में असमर्थ था। बाबूलाल द्वारा बार-बार ताना और अपमानजनक बातें कहने से आरोपी के मन में गुस्सा भर गया।

यही रंजिश हत्या की वजह बनी
आरोपी ने सुबह 4 बजे चोरी-छिपे घर में घुसकर बिजली बंद की और लकड़ी की पट्टी से पहले पत्नी सुन्ती बाई और फिर बाबूलाल सोरी पर ताबड़तोड़ वार किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

