करवा चौथ की रात प्रेमी जोड़े ने किया महाकांड, हालत देखकर बहन और जीजा के उड़े होश
Tuesday, Oct 14, 2025-01:27 PM (IST)
खैरागढ़ (हेमंत पाल) : 10 अक्टूबर शुक्रवार की रात जहां एक ओर सारे विवाहित और प्रेमी जोड़े करवा चौथ के पर्व को मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। खास बात यह कि उसने यह चोरी और किसी के घर नहीं बल्कि अपनी बहन के घर पर ही की। घर के हालात देख जीजा और बहन के होश उड़ गए। इस इस मामले में ठेलकाडीह थाना पुलिस ने तेज़ और सटीक कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर ही चोरी गए जेवर, नकदी और मोबाइल फोन बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
करवाचौथ की रात चोरी का मामला
ग्राम भरदाखुर्द निवासी माही जंघेल पति लाकेश्वर जंघेल (उम्र 29 वर्ष) ने थाना ठेलकाडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को करवाचौथ के अवसर पर उनकी रिश्ते की बहन सुरेखा वर्मा पूजा व व्रत में शामिल होने के लिए उनके घर आई थी। रात में पूजा-पाठ के बाद दोनों महिलाएं एक ही कमरे में सो गईं। रात करीब 2 बजे माही जंघेल के पति लाकेश्वर पानी पीने के लिए उठे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाज़ा बाहर से बंद था और सुरेखा वर्मा लापता थी।
जांच करने पर घर के पूजा कमरे में रखी पेटी खुली मिली, जिसमें से चोरी हो गए- चांदी के पायल 2 नग, बिछिया 7 नग, अंगूठी 2 नग,चंदा 1 नग, ताबीज 1 नग, राखी 1 नग, नकद ₹3,000, और Redmi मोबाइल (कीमत ₹21,000)। इस पर थाना ठेलकाडीह में अपराध क्रमांक 190/25 धारा 331(4), 305(A), 127, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई प्रेमी संग घूम रही थी आरोपी महिला
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेखा वर्मा अपने प्रेमी कमल नारायण वर्मा के साथ खैरागढ़ में घूमते दिखाई दी है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में लिया और सख़्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी गए चांदी के जेवरात, ₹1,000 नगद, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 08 E 7716) बरामद कर जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपी
सुरेखा वर्मा पति इलेन्द्र वर्मा (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम भरदाखुर्द, थाना ठेलकाडीह, जिला राजनांदगांव। कमल नारायण वर्मा पिता स्व. खोरबहरा वर्मा (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम पचपेडी, थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

