हाईप्रोफाइल जुआ गैंग गिरफ्तार! बीजेपी-कांग्रेस नेता, डॉक्टर के भाई से लेकर व्यापारी समेत 23 जुआरी शामिल..

Thursday, Oct 23, 2025-12:22 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में हाईप्रोफाइल जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा शहर के नामचीन लोग खेल रहे थे। जुआ चर्चित सटोरिया राहुल शुक्ला एन्ड कंपनी चला रहा था। जुआ का अड्डा जुआरियों में डॉक्टर के भाई व्यापारियों सहित, कांग्रेस-भाजपा नेता, चर्चित जुआरी, स्टोरिए और सरकारी कमर्चारी पकड़े गए।

PunjabKesari

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 23 जुआरियों को फड़ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये एक जुआरी की हालत अचानक बिगड़ गई, जिसे अस्पताल भेजा गया। जुआ के फड़ से करीब 14 लाख 10 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए। शहर के देरी रोड पर संचालित हाईप्रोफाइल जुआ के फड़ से सभी जुआरियों को पुलिस 7 गाड़ियों में भरकर सिविल लाइन थाना लाई।

सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए रात में बताया कि कुल 23 आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। निश्चित ही यह अब तक की सबसे बड़े जुए के फड़ पर की  गई कार्यवाही है जिसमें इतनी बड़ी रकम के साथ शहर के भाजपा नेता, व्यापारी, कई प्रतिष्ठित लोग सहित एक बड़ा सटोरिया भी हिरासत में लिया गया है.. जिन्हें रात 10 बजे से अभी तक छोड़ा नहीं गया है। सिविल लाइन थाने में मीडिया और पकड़े गए जुआरियों के शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है।

PunjabKesari

वहीं कुछ नाम जो पुलिस द्वारा जुआरियों की लिस्ट जारी की गई है और जो नाम कल से सोशल मीडिया में चल रहे थे वह इस सूची से नदारद दिखने से चर्चा का विषय बना हुआ है एवं जुए में जब्त राशि भी सूत्रों की माने तों 40 लाख से अधिक की चर्चा है जबकि 14 लाख 10 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena