ओंकारेश्वर में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 14 श्रद्धालु हुए घायल, मची चीख पुकार

Friday, Sep 05, 2025-08:39 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगर ओंकारेश्वर में शुक्रवार दोपहर में हुए एक भीषण हादसे में 14 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी श्रद्धालु गणेश विसर्जन करने ओंकारेश्वर आए थे। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के जिले खरगोन के भीकनगांव थाना अंतर्गत आने वाले मोहनपुर गांव से करीब 30 से 40 श्रद्धालु एक पिकअप वाहन में सवार होकर यहां आए हुए थे। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरा यह पिकअप वाहन शंकराचार्य मूर्ति स्थल जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में करीब 14-15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया, और चारों तरफ घायलों की चीख पुकार सुनाई देने लगी। इसी बीच राहगीरों ने तत्काल मदद की शुरुआत की, और मांधाता थाना पुलिस को सूचना दी गई। वहीं राहगीरों एवं कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस की सहायता से सभी श्रद्धालुओं को को पिकअप से बाहर निकाला गया। इस दौरान घायलों में महिला बच्चे एवं पुरुष सभी शामिल थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे तहसीलदार उदय मंडलोई एवं ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर पहुंचाया। यहां डॉक्टर रवि वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलों को खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, पिकअप सवार कई लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

PunjabKesari

इधर हादसे की जानकारी और गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजे जाने की जानकारी लगते ही अस्पताल स्टाफ भी तुरंत मरीजों के उपचार की तैयारी में लग गया। यहां घायलों के लिए अलग इमरजेंसी वार्ड तैयार किया गया। वहीं जिला अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर, तहसीलदार महेश सोलंकी, एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिरुद्ध कौशल भी घायलों के हाल जानने ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News