20 साल के प्रेमी पर शादी के लिए दवाब डाल रही थी 4 बच्चों की मां, 36 वर्षीय प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर दी घर के बाहर जान
Wednesday, Nov 12, 2025-09:20 PM (IST)
(ग्वालियर): ग्वालियर में प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है। दरअसल प्रेमिका युवक पर शादी के लिए दवाब बना रही थी। जब युवक प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आ गया तो उसने प्रेमिका के धर के बाहर फांसी लगाकर जान दे दी।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक शादीशुदा प्रेमिका चार बच्चों की मां है । युवक को शादी के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। लगातार प्रताड़ना से युवक तंग आ गया और जीवन को खत्म करना ही मुनासिब समझा।
आपको बता दें कि गिरवाई के रहने वाले 20 साल के युवक जावेद की लाश जनकगंज थाना इलाके में रहने वाली उसकी प्रेमिका के घर के बाहर मिली थी। प्रेमिका ने बताया था कि जावेद उससे मिलने आया था और घर के बाहर ही चक्कर खाकर बेहोश हो गया था। वो जावेद को लेकर अस्पताल ले गई थी लेकिन डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया था। लेकिन पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि जावेद की मौत फांसी लगने से हुई है।
शादीशुदा प्रेमिका है 4 बच्चों की मां
जावेद की उम्र 20 साल थी और महिला प्रेमिका 36 साल की है। शादीशुदा होने के साथ ही उसके चार बच्चे भी हैं, इसी बात के चलते जावेद उससे शादी करने से मना कर रहा था। लेकिन प्रेमिका शादी न करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने प्रेमिका के घर के बाहर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरु कर दी है।

