कोरोना पर छोटे से बच्चे ने गाया लाजवाब गाना, सुनाई आपबीती और नेताओं की खोली पोल(video)

Tuesday, Apr 13, 2021-06:31 PM (IST)

गुना(राजा श्रीवास्तव): कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। देश में 11 से ज्यादा राज्य कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। कई राज्यों में तो कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते, स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान और अब मंदिर भी बंद किए जा रहे हैं। लेकिन चुनाव और उपचुनाव वाले राज्यों में न तो कोरोना का डर है और न ही वहां किसी तरह का बंद है। इसे लेकर एक छात्र ने कोरोना से कुछ सवाल किए है। छात्र ने कोरोना पर कविता बनाई है जिसे उसने गाकर सुनाया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News