सोशल मीडिया पर लीक हो गया कपल का Private video...होटल कर्मचारी ने खिड़की से किया था शूट
Monday, Dec 08, 2025-02:14 PM (IST)
एमपी डेस्क : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 19 मिनट 34 सेकेंड की इंटिमेट वीडियो को लेकर अभी माहौल शांत नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम के पास एक होटल रुम से एक कपल का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि यह “डर्टी खेल” कई दिनों से चल रहा है और इसके शिकार कई अन्य कपल भी हुए हैं। हालांकि पुलिस जांच में खुलासा होना बाकी है। वीडियो में एक कपल अपने निजी पलों को इन्जाय कर रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी है और होटल के कमरा नंबर 201 में रुके हुए थे।

खिड़की से शुरू हुआ अश्लील कांड
कुबरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित होटल डमरू वाला के कमरा नंबर 201 से, जहां एक कपल ठहरा हुआ था। ठीक सामने मौजूद होटल उपासना पैलेस के कर्मचारियों ने खिड़की के रास्ते मोबाइल से कपल का अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
जैसे ही वीडियो के वायरल होने की भनक लगी, डमरू वाला होटल के कर्मचारियों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर मंडी थाना ले गई। लेकिन हैरानी की बात यह कि कुछ ही देर बाद सभी युवक रहस्यमयी तरीके से रिहा कर दिए गए।
होटल मैनेजर ने लगाए सनसनीखेज आरोप
आरोप है कि होटल मैनेजर लिखित शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या किसी बड़े दबाव में कार्रवाई रोकी गई? ऐसे में गुप्त कैमरों जैसी रिकॉर्डिंग, अश्लील वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल करने का गोरखधंधा जैसे गंभीर मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया।
होटल मैनेजर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, यह पूरा षड्यंत्र हमारे होटल को बदनाम करने के उद्देश्य से रचा गया है। सामने वाले होटल के कर्मचारियों ने जानबूझकर वीडियो बनाकर हमारी छवि खराब करने का प्रयास किया। खास बात यह कि उपासना पैलेस के मैनेजर ने भी स्वीकार किया है कि वीडियो हमारे होटल से ही कुछ लड़कों ने बनाया था, जिन्हें पुलिस उठाकर ले गई थी।


