बारिश के बीच परिवार पर मंडराया मौत का साया! घर के बाहर पानी और घर के अंदर कोबरा सांप ने उड़ाए होश

Friday, Jul 18, 2025-08:05 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : एक तरफ बारिश ने लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं इस दौरान सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बारिश के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सांप निकलने की खबरें सामने आ रही हैं। खास बात यह है कि सांप की प्रजाति में सबसे खतरनाक माने जाने वाला कोबरा भी गुना जिले में कई बार नजर आ चुका है।

PunjabKesari

शुक्रवार को गुना शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुलदीप सिंह राजपूत के घर में एक 5 से 6 फीट लंबा कोबरा सर्प देखे जाने से पूरे परिवार में दहशत फैल गई। बारिश के बावजूद परिवार के सदस्य डर के मारे घर छोड़कर बाहर आ गए। कोबरा, जिसे उसकी तीव्र दृष्टि, फुर्ती और घातक हमले के लिए जाना जाता है, को देखकर किसी की भी भगाने की हिम्मत नहीं हुई। मकान मालिक कुलदीप सिंह राजपूत ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया।

PunjabKesari

सूचना मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सफलतापूर्वक कोबरा का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर प्रमोद सिंह तोमर, शिवम उपाध्याय बीट प्रभारी रमगढ़ा, रोहित रघुवंशी बीट प्रभारी अमरौद, पप्पू चंदेल वाहन चालक, गोलू यादव और एनजीओ से यादव शामिल थे।

PunjabKesari

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत में कोबरा सर्प की चार मुख्य प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कोबरा, रसेल वाइपर, करैत और सॉ स्केल्ड वाइपर शामिल हैं। इन सभी में, कोबरा को सबसे जहरीला माना जाता है और यह दिखने में भी आकर्षक होता है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कोबरा के काटने पर इंसान का बचना बेहद मुश्किल होता है। उन्होंने हाल ही में राघौगढ़ के दीपक महावर की मौत का भी जिक्र किया, जिनकी मृत्यु इसी कोबरा के काटने से हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News