हीरों की नगरी पन्ना ने चमकाई भाई-बहन की किस्मत, एक साथ मिले 6 हीरे

Thursday, Nov 28, 2024-12:50 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना में एक बार फिर भाई-बहन की किस्मत चमकी है, दोनों को उथली हीरा खदान से 3-3 नग हीरे मिले हैं। बता दें कि जिले की सरकोहा हीरा खदान में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल एवं दिव्यांशु को 3-3 नग हीरे मिले, जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया है। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है, जिन्हें आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

PunjabKesari

1 हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों भाई-बहन ने 6 नग हीरे कार्यालय में जमा किए हैं। इनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है। इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। बिक्री के बाद रॉयल्टी काट कर शेष रकम तुआदारों को दे दी जाएगी। आगामी नीलामी में अब 127 नग हीरे रखे जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी जा रही है, इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News