बड़वानी सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत, बहन ने लगाए गंभीर आरोप, जेल प्रशासन पर सवाल

Saturday, Dec 20, 2025-04:57 PM (IST)

बड़वानी। (संदीप कुशवाह): मध्यप्रदेश के बड़वानी सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक कैदी की बहन ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की बहन ज्योति चौहान ने बताया कि अलीराजपुर जिले के राजावाट निवासी दीपक चौहान पिछले एक वर्ष से चाकूबाजी के मामले में बड़वानी सेंट्रल जेल में बंद था। उनके अनुसार दीपक को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी और न ही उसकी तबीयत खराब होने की कोई सूचना जेल प्रशासन द्वारा परिजनों को दी गई। 

ज्योति चौहान का आरोप है कि जेल से तब सूचना दी गई, जब दीपक की मौत हो चुकी थी। वहीं इस मामले में जेल अधीक्षिका शैफाली तिवारी ने बताया कि कैदी के बीमार होने पर परिजनों को वायरलेस और टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी गई थी। 

PunjabKesariउन्होंने कहा कि दीपक चौहान की मौत उपचार के दौरान हुई है और मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, जेल अधीक्षिका ने इस पूरे मामले में मीडिया को बाइट देने से इनकार कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News