बुरहानपुर के छोटे से गांव के युवक ने मुंबई में गाड़ दिया MP का झंडा,देश की पहली “वन शॉट हिंदी फिल्म”बनाई,संघर्ष की कहानी जज्बे वाली
Wednesday, Oct 29, 2025-08:47 PM (IST)
बुरहानपुर (राजू सिंह राठौड़): तमन्ना कुछ कर दिखाने की हो तो आदमी कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसी ही इबारत लिखी है बुरहानपुर के देवेंद्र मालवीय ने। देड़तलाई के देवेंद्र मालवीय ने बॉलीवुड में नई कहानी लिख डाली है। देवेंद्र के जुनून ने गाँव की मिट्टी से उठी आवाज़ को पूरे देश में गूंज दे दी है! जिले के छोटे से गाँव देड़तलाई के युवक देवेंद्र मालवीय ने इंडिया की पहली “वन शॉट हिंदी फिल्म” बनाई है जिसका नाम हैं “2020 दिल्ली”।

वन शॉट हिंदी फिल्म “2020 दिल्ली” धूम मचाने को तैयार
बुरहानपुर में अपने अनुभवों को सांझा करते हुए देवेंद्र ने कहा यह फिल्म बहुत ही मेहनत करके बनाई गई है। लोगों को ये बहुत पसंद आएगी। इसमें कलाकार भी मध्य प्रदेश के ही हैं। फिल्म के वे निर्माता, निर्देशक और राइटर खुद हैं । इसमे कोई मुंबई का प्रोडक्शन हाउस नहीं लिया गया है और न किसी और की मदद ली गई है, इसमें मध्य प्रदेश के कलाकारों और घरेलू बंदों का योगदान है।
छोटे से गाँव देड़तलाई के देवेंद्र मालवीय की कहानी संघर्षशील
देवेंद्र मालवीय ने कहा कि उन्होंने 10वीं तक की पढाई गांव से ही की है और 12वीं खंडवा से पास की है। उनका सपना बचपन से था और उसको पूरा करते-करते काफी संघर्ष किया है। यहां मुझे अपनी जमीन से बहुत प्यार है इसलिए वो यहां आए है। ये मेरी नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की उपल्बधि है। मैं ऐसा आदमी नहीं कि जब कामयाबी मिल रही हो तो मैं अपनी जड़े छोड़ दूं । इसलिए मैं अपने लोगों के बीच आया है।
फिल्म को बिना किसी कट या रीटेक के एक ही शॉट में शूट किया गया
देवेंद्र मालवीय ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान खास बातें बोली हैं। उन्होंने बताया कि “2020 दिल्ली” एक ऐसी फिल्म है जिसे बिना किसी कट या रीटेक के एक ही शॉट में शूट किया गया है, जो भारतीय सिनेमा में एक अनोखा प्रयोग है।
फिल्म उन लोगों को समर्पित है जो सपनों को जीने का हौसला रखते हैं
देवेंद्र ने बताया कि फिल्म की कहानी दिल्ली की सच्चाई, संघर्ष और इंसानियत के बीच की जंग को दर्शाती है। देवेंद्र ने कहा कि “यह फिल्म उन लोगों को समर्पित है जो सपनों को जीने का हौसला रखते हैं, चाहे रास्ते कितने भी मुश्किल क्यों न हों।”
इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों और फिल्म प्रेमियों ने देवेंद्र मालवीय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “देड़तलाई जैसे छोटे गाँव से बॉलीवुड की इस ऊँचाई तक पहुँचना प्रेरणादायक उदाहरण है।”
“2020 दिल्ली” देश के सिनेमाघरों और OTT प्लेटफॉर्म्स पर 14 नवंबर को रिलीज़ होगी
आपको बता दें कि फिल्म “2020 दिल्ली” जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 14 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। देवेंद्र मालवीय ने कहा कि उनका सपना है कि बुरहानपुर की धरती से और भी नए कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए। इसिलए इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

