‘सलमान लाला को मुसलमान होने की सजा मिली’...पोस्ट शेयर करने वाले अभिनेता एजाज खान ने क्राइम ब्रांच से हाथ जोड़कर मांगी माफी
Sunday, Nov 16, 2025-12:05 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : गैंगस्टर सलमान लाला की डूबने से मौत के मामले में स्टोरी अपलोड वाला अभिनेता एजाज खान क्राइम ब्रांच में शनिवार शाम पेश हुआ। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पूछताछ के दौरान फटकार लगाई है। इस दौरान खान के बयान दर्ज करने के साथ मोबाइल भी जब्त किया गया है। एजाज ने अपनी गलती के लिए पुलिस से माफी मांगी। एजाज ने कहा कि मुझे गलतफहमी हो गई थी और मैं कानून का सम्मान करता हूं।

दंडोतिया ने बताया, सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उससे संबंधित पोस्ट डालने पर अभिनेता एजाज खान निवासी मुंबई के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया था। आरोपी एजाज को नोटिस भेजने पेश होने के आदेश दिए गए थे। मामले में कार्रवाई के बाद ही एजाज खान का वीडियो दोबारा आया, जिसमें एजाज ने बताया कि वीडियो गलत था, जो गलत जानकारी से बना था। एजाज अपने वकील के साथ पहुंचा था।
दंडोतिया के मुताबिक, एजाज ने माफी भी मांगी। उसे साफ हिदायत दी गई कि सोशल मीडिया पर गलत लाइक, कमेंट और वायरल करने पर तत्काल एफआइआर की जाती हैं।

मुसलमान होने की सजा मिली: एजाज खान
एजाज़ खान ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'सलमान लाला का गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, बल्कि वह मुसलमान था, इसलिए उसे मार दिया गया।' सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही एक नई बहस छिड़ गई है, वहीं पुलिस ने उनके बयान की जांच शुरु कर दी है।
सलमान लाला की मौत बन गई मिस्ट्री
बता दें कि 25 साल के सलमान लाला ने खिलाफ 32 आपराधिक अपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे संगीन अपराध शामिल थे। हाल ही में इंदौर में क्राइम ब्रांच पुलिस से बचकर भाग रहे सलमान लाला की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, हालांकि सलमान लाला के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने सलमान लाल की हत्या की है, उसे डूबोकर मारा है।

