अभिनेता मेका श्रीकांत पहुंचे उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में लिया बाबा का आशीर्वाद
Tuesday, Jan 20, 2026-11:45 AM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह) : दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मेका श्रीकांत मंगलवार तड़के सुबह चार बजे विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अलौकिक भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। तड़के भोर में आयोजित होने वाली इस विशेष आरती के दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा।
अभिनेता श्रीकांत नंदी हॉल में बैठकर पूरे विधि-विधान से भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करते नजर आए। इस दौरान वे लगातार भगवान महाकाल का जाप करते रहे और पूरी तरह भक्ति में लीन दिखाई दिए। भस्म आरती संपन्न होने के पश्चात उन्होंने नंदी महाराज का पूजन किया तथा देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने पंडित के माध्यम से भगवान को जल अर्पित कर विशेष पूजा-अर्चना भी की।

मेका श्रीकांत तेलुगु सिनेमा के प्रतिष्ठित और अनुभवी अभिनेता हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक 125 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा वे फिल्म ‘विरोधी’ के निर्माता भी रह चुके हैं।
दर्शन उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से अभिनेता मेका श्रीकांत का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर की सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्था, साफ-सफाई तथा मंदिर समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की खुलकर सराहना की। साथ ही उन्होंने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से महाकाल मंदिर में आयोजित भस्म आरती में अवश्य शामिल होने की अपील की।

