CM पद को लेकर आज भी मलाल! 2 साल बाद शिवराज सिंह ने मंच से खोले राज
Tuesday, Nov 18, 2025-12:00 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : 2023 के विधानसभा चुनावी मैदान में हर तरफ एक ही नाम गूंज रहा था- शिवराज सिंह चौहान। उस दौर में लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं में ऐसा भरोसा जगाया कि लोग मान बैठे थे, यह जीत सीधे शिवराज के खाते में जाएगी। लेकिन नतीजों के बाद जब मोहन यादव ने शपथ ली, तब पूरे प्रदेश हैरान था। हालांकि पार्टी ने उन्हें केंद्र में भेजा और कृषि विभाग का मंत्री पद दिया। इस दौरान भले ही शिवराज सिंह मुस्कुराते नजर आए लेकिन कहीं न कहीं मुख्यमंत्री न बन पाने की कसक उनके मन है, जो कभी कभार जुबान पर भी आ जाती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला भोपाल में...।
वीडियो...
शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल के रवींद्र भवन में किरार समाज के दीपावली मिलन सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में नर्मदापुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह, किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान और समाज जन मौजूद थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सीएम न बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा-'मैंने मोहन यादव का नाम सुना, लेकिन माथे पर शिकन नहीं आने दी' मैंने कहा- शिवराज ये तेरी परीक्षा की घड़ी है...। आज तू कसौटी पर कसा जा रहा है। और मैंने मोहन जी का नाम प्रस्तावित किया। अलग अलग रिएक्शन हो सकते थे, गुस्सा आ सकता था, कि मैने इतनी मेहनत की लेकिन दिल ने कहा शिवराज ये तेरी परीक्षा की घड़ी है, माथे पर शिकन मत आने देना. आज तू कसौटी पर कसा जा रहा है, तो ये देखिए परीक्षा होती है।

