MP News: गुना में एयरस्ट्रिप एरिया में एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान, दो पायलट घायल

Sunday, Aug 11, 2024-04:11 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्यप्रदेश के गुना शहर में रविवार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर टेस्ट ड्राईव के दौरान तकनीकी खराबी के चलते एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। जानकारी सामने आई है कि शा-शिब फ्लाईंग एकेडमी में बेलगाम की कम्पनी वेलगाबिया एविएशन के 3 एयरक्राफ्ट सर्विसिंग के लिए भेजे गए थे। इनकी सर्विसिंग के बाद टेस्ट ड्राईव ली जा रही थी। दोपहर 12.30 बजे एयर क्राफ्ट वीटी-बीबीबी को कैप्टन विजय चंद्र ठाकुर और पायलट पेन्डेंट्स उड़ा रहे थे। तभी एकेडमी के नजदीक ही नर्सरी क्षेत्र में एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

PunjabKesari
इस हादसे में दोनों पायलट घायल हुए हैं, जिन्हें शहर के निजी अस्पताल संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल कैप्टन विजय चंद्र ठाकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया मौके पर पहुंचे और पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटना कैसे हुई है, इसकी शा-शिब एकेडमी द्वारा जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News