मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पर भागा 3 साल का मासूम, पलक झपकते मौत

Tuesday, Mar 11, 2025-07:40 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल के मुलताई हाईवे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया जहां तीन साल का बच्चा अचानक एंबुलेंस की चपेट में आ गया। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे ग्राम भिलाई के नायक पेट्रोल पंप के सामने की है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, खड़ाअमला के रहने वाले मुनिराज हारोडे, अपनी पत्नी संगीता को जो कि एनस स्कूल में टीचर है को छोड़ने जा रहे थे। उनके साथ 3 साल का बेटा अक्षित भी था। पेट्रोल पंप पर मुनिराज ने पत्नी और बच्चे को बाहर उतारा। वे पेट्रोल डलवाने अंदर गए। इसी दौरान अक्षित अपनी मां संगीता का हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़ पड़ा।

PunjabKesari

इसी दौरान सामने से आ रही एम्बुलेंस ने उसे जोरदार टक्कर मारी। इससे बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई। एक राहगीर ने तुरंत उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन का कहना है कि अगर एम्बुलेंस चालक मौके से नहीं भागता और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News