Archana Tiwari की ‘धाकड़’ प्रोफाइल.. छात्र राजनीति, वकालत और जज बनने का सपना, बड़े सपनों की बीच शादी बन रही थी रोड़ा!

Thursday, Aug 21, 2025-02:18 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी अर्चना तिवारी, जिसके लापता होने के चलते पिछले कुछ दिनों से पुलिस की नींद हराम थी। 24 घंटे मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी। घरवालों की जान मानो हलक पर आ गई थी। कारण सिर्फ और सिर्फ एक अर्चना, जिसे जमीन खा गई या आसमान निगल गया, 12 दिन तक किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन इस मामले में 20 अगस्त को पुलिस ने सब कुछ साफ कर दिया। एसआरपी भोपाल ने जब अर्चना का जानकारी साझा की, तो सब के होश उड़ गए। अर्चना के लापता होने की जो वजह सामने आई, वो ये थी कि उसके सपने बहुत बड़े थे, वो जज बनना चाहती थी, लेकिन परिवार वालों ने उसकी शादी के लिए एक पटवारी लड़का चुन लिया था।  

भोपाल एसआरपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार की दोपहर अर्चना के लापता होने की पूरी कहानी पेश की। उन्होंने जो बताया उससे सभी के होश उड़ गए। एसआरपी के मुताबिक अर्चना ने इस पूरे मामले का ठीकरा अपने परिजनों पर फोड़ते हुए तमाम कयासों पर विराम लगा दिया, जो पुलिस, मीडिया और तमाम के जहन में चल रहे थे। उनके अनुसार अर्चना आगे और पढ़ना चाहती थी, जज बनना चाहती थी। लेकिन उसके परिवार वाले उसकी पढ़ाई रोक कर शादी करने पर आमादा थे। फिर क्या था, अर्चना ने अपने दिमाग का ऐसा इस्तेमाल किया, कि हर कोई हैरान रह गया। वकील साहिबा ने अपना पूरा दिमाग लगाया, दोस्तो का सहारा लिया और ऐसी रचना रची, कि घर, परिवार, पुलिस, मीडिया तो छोड़िए, पूरा देश हैरान रह गया। 13 दिन चली आंख मिचोली के खेल में कई लोग तो बेवजह ही फंस गए।

पूरे मामले का में जो अब बात निकलकर सामने आई है, वो ये है कि सारांश, तेजिंदर व आरक्षक राम तोमर को अर्चना ने फ्री में ही नाप लिया। अर्चना तो सही सलामत घर पहुंच जाएगी, लेकिन दोस्ती का फर्ज निभाने वाले का क्या होगा। यह तो भविष्य के गर्भ में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News