बागेश्वर बाबा की सनातन पदयात्रा में मनोहर लाल खट्टर से लेकर शिखर धवन, रेसलर खली हुए शामिल, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी बनेंगी हिस्सा
Saturday, Nov 08, 2025-05:18 PM (IST)
फरीदाबाद/छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा' आज दूसरे दिन चलकर शनिवार सुबह फरीदाबाद पहुंची। इस पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए। वहीं, क्रिकेटर उमेश यादव और शिखर धवन, रेसलर खली समेत कई हस्तियां भी यात्रा का हिस्सा बने। यह यात्रा लाखों लोगों के साथ अब फरीदाबाद की ओर बढ़ रही है। इसी बीच अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने की बात कही है।

फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने वीडियो जारी करते हुए बाबा बागेश्वर की सनातन हिन्दू एकता यात्रा में होने की अपील की है और वह खुद भी बाबा की इस यात्रा में शामिल होंगीं। शिल्पा शेट्टी ने कहा हम सभी सनातनी धर्म के राह पर चलने की कोशिश तो करते ही हैं लेकिन धर्म की राह पर चलने के साथ साथ धर्म के लिए भी चलना उतना ही जरूरी है। आगे शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि 7 से 16 नवम्बर तक हो रही सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में सभी आईये धर्म के लिए कुछ कदम साथ चलते हैं।

भारत एक दिन जातिवाद से मुक्त होकर हिंदू राष्ट्र बनेगा- धीरेंद्र शास्त्री
वहीं फरीदाबाद में बाबा बागेश्वर ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान कहा, 'यह अच्छी बात है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग इसमें भाग ले रहे हैं। राष्ट्र एकजुट हो रहा है। हिंदू जाग रहा है और सड़कों पर आ रहा है। राष्ट्र जागेगा। भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा। भारत जातिवाद से मुक्त होगा। राष्ट्रवाद की विचारधारा प्रबल होगी।'

