चपरासी से बना बैंक का कैशियर ! फिर कर दिया 80 करोड़ का गबन, परिवार को लेकर फरार

9/22/2021 12:38:15 PM

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कोलारस जिला सहकारी बैंक 80 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है। कैशियर राकेश पाराशर ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इतनी बड़ी रकम गबन की। जैसे ही मामले का खुलासा हुआ वह अपने परिवार समेत फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बैंक में चपरासी का काम करता था लेकिन 2013 में कोलारस जिला सहकारी बैंक में कर्मचारियों की कमी के चलते उसे कैशियर बनाया गया था। इसके बाद 2013 से 2021 तक वह इस पद पर गबन करता रहा। इस घोटाले में राकेश ने अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों को भी शामिल कर लिया। लेकिन जैसे ही मामले का खुलासा हुआ वह परिवार के साथ फरार हो गया।

दरअसल, गबन का खुलासा भोपाल ब्रांच की जांच से हुआ। खास बात यह कि 2013 से अब तक तीन महाप्रबंधकों के कार्यकाल गुजरा लेकिन किसी को घोटाले की भनक तक नहीं लगी। अब मामले में 5 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। सीसीबी बैंक के महाप्रबंधक लताकृष्णन का कहना है कि गबन के समय ध्यान नहीं देने के चलते फिलहाल कोलारस शाखा प्रभारी रामप्रकाश त्यागी, सहायक लेखपाल हरवंश शरण श्रीवास्तव और सीबीएस प्रभारी प्रभात भार्गव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं घोटाले के दौरान शाखा प्रबंधक रहे श्रीकृष्ण शर्मा का निधन हो चुका है और एक अन्य राकेश कुलश्रेष्ठ रिटायर हो गए हैं। वहीं जांच अधिकारियों का कहना है कि घोटाले में जो भी शामिल हुए हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News