तान्या मित्तल ने Big Boss में जिस घर को 7 स्टार होटल जैसा बताया, Punjab Kesari की रियलिटी ने खोल दी पोल!"

Thursday, Sep 18, 2025-02:01 PM (IST)

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में हैं। तान्या ने शो में खुद को 'रॉयल', 'अल्ट्रा रिच' और 'महल में रहने वाली' बताया है, लेकिन इन दावों की हकीकत कुछ और ही है। पंजाब केसरी की टीम ने जब तान्या के ग्वालियर स्थित घर पर एंट्री की तो जो सच्चाई सामने आई वह बेहद हैरान कर देने वाली हैं।

देखें वीडियो

दरअसल, बिग बॉस हाउस में एंट्री करते ही तान्या मित्तल ने अपने घर को स्वर्ग और महल जैसा बताया। कहा कि उनके घर के आगे 7 स्टार होटल भी फीके हैं। मगर हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। इतना ही नहीं ग्वालियर के यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी तान्या के झूठ की पोल खोलने में देर न की। लोग तरह तरह के कमेंट करते तान्या को ट्रोल कर रहे हैं।

PunjabKesari

कुछ ऐसी है तान्या के घर की स्थिति

तान्या मितल ग्वालियर के सिटी सेंटर के साइड नंबर-1 में स्थित दो मंजिला मकान में रहती हैं और घर मिडल क्लास परिवारों के आम घरों जैसा है और इसी घर को उन्होंने 'महल' जैसा बताया था। देखने में इसमें रॉयल लुक जैसी कोई बात नहीं है। खास बात यह कि तान्या ने घर के एक हिस्से को किराए पर दे रखा गया है। जहां या तो बैंक चलता है या कोई दुकान। जबकि आधे हिस्से में तान्या का परिवार रहता है। तान्या ने बिग बॉस में दावा किया था कि उनके घर के हर फ्लोर पर 5-5 कर्मचारी रहते हैं, किचन में 2 शेफ्स हमेशा मौजूद रहते हैं, लेकिन ज़मीनी सच्चाई ये है कि उनके स्टोर हैंडमेडलव में सिर्फ एक स्टाफ ही रहता है।

PunjabKesari

यूजर्स ने किया ट्रोल

वहीं ग्वालियर के यंगस्टर्स तान्या की बातों से नाखुस हैं। उनका कहना है कि तान्या शहर को छोटा और बैकवर्ड दिखाकर ग्वालियर की बदनामी कर रही है। हालांकि तान्या मित्तल की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही है। कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है, तो कोई उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस का फैन हो रहा है, लेकिन ये साफ है कि बिग बॉस के घर के बाहर, ग्वालियर की गलियों में तान्या का रियलिटी शो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। (ग्वालियर से अंकुर जैन की रिपोर्ट)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News