“इंडी गठबंधन 95 चुनाव हार चुका, बस 5 और बाकी...और उनकी सेंचुरी पूरी हो जाएगी”- तरुण चुघ

Sunday, Nov 16, 2025-08:22 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने आज विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की प्रहरी के रूप में काम करने वाला दल है। तरुण चुघ ने याद दिलाया कि जब कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की आवाज दबाई थी, तब भी बीजेपी के कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा में खड़े थे। तरुण चुघ रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें : बिहार तो ट्रेलर है, बंगाल बाकी है...भाजपा नेता का बड़ा बयान, RJD और राहुल गांधी पर साधा निशाना

वीडियो...

चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे वोटर लिस्ट शुद्धिकरण अभियान का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने बूथ लेवल एजेंट यानी BLA के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने में जुटी है। इस दौरान तरुण चुघ ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने ‘इंडी गठबंधन’ को “भानुमति का कुनबा”, और लालू परिवार को “लुटेरा युवराज गैंग” बताते हुए कहा “यह कुनबा अब टूट रहा है क्योंकि जनता रंगदारी, धोखाधड़ी, माफियागिरी और गैंगइज़्म की सरकार नहीं चाहती।”

PunjabKesari

फारूक अब्दुल्ला पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए ऑपरेशन सिंधु का जिक्र करते हुए तरुण चुघ बोले “भारत की सेना ने यह साबित किया है कि पाकिस्तान का कोई भी कोना सुरक्षित नहीं… बहावलपुर हो, कराची हो या लाहौर। आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने नेस्तनाबूद किया।”

फारूक अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा “अब्दुल्ला साहब… अपने कानों से पाकिस्तान और इटली की रुई निकालिए। भारत की वीर सेना की धमक दुनिया सुन रही है, पाकिस्तान उसी धमक से कांप रहा था और घुटनों पर आ गया था।”

PunjabKesari

राहुल गांधी और INDIE गठबंधन पर टिप्पणी

इंडी गठबंधन को पूरी तरह असफल बताते हुए तरुण चुघ ने कहा-“इंडी गठबंधन 95 चुनाव हार चुका है। बस पांच और—और उनकी सेंचुरी पूरी हो जाएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena