इमरती देवी का बड़ा बयान, बोलीं- एक फोन में हमें कलेक्टर जिताएगा चुनाव, ये सरकार की ताकत है

Thursday, Sep 17, 2020-03:55 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक बड़ा बयान सामने आया है। इमरती देवी ने कहा,सत्ता और सरकार का इतना दबदबा होता है कि कलेक्टर को जिस सीट का कह दें वह सीट जीत जाती है। कांग्रेस को 27 सीट जीतना है, क्या सरकार चुप बैठी रहेगी…? मंत्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उपुचनाव से पहले इमरती देवी के इस बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है।

PunjabKesari

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली सिंधिया की करीबी मानी जाने वाली मंत्री इमरती देवी ने प्रदेश भर के कलेक्टरों की इमानदारी पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए दावा किया कि जिस कलेक्टर को फोन करेंगे वह सीट हम जीत जाएंगे। वायरल वीडियो के अनुसार, इमरती देवी कह रही है किउपचुनाव से हमें सरकार बचाने के लिए 8 सीटें चाहिए और कांग्रेस को सरकार बनाने 27 सीटें, कांग्रेस सभी 27 सीटें जीत जाएगी और हम क्या हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे, सत्ता सरकार में इतनी दम होती है कि जिस कलेक्टर को फोन करेंगे, वह सीट हम जीत जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News