बीजेपी ने जारी किया 28 विधानसभाओं में 28 प्रत्याशियों का संकल्प पत्र

Wednesday, Oct 28, 2020-01:38 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के सत्ता के संग्राम में जीत के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। दूसरी ओर कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम घड़ी में दोनों पार्टियां ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के उपचुनाव के महासंग्राम में बीजेपी जीत के लिए आज चुनावी संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में 28 विधानसभाओं में 28 प्रत्याशियों के फोटों हैं और संकल्प पत्र की टैगलाइन है "शिवराज है तो विश्वास है"।

PunjabKesari

PunjabKesari
बीजेपी चुनावी रणनीति के तहत 28 अक्टूबर को एक साथ पूरे 28 विधानसभा में संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी के संकल्प पत्र में 28 विधानसभा में विकास का रोडमैप तैयार किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी संकल्प पत्र जारी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News