BJP सांसद का विवादित बयान, जनसंख्या असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ...

Monday, Jul 12, 2021-05:22 PM (IST)

भोपाल: विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी सरकार द्वारा बनाई गई जनसंख्या नियंत्रण नीति चर्चा में है। वहीं अलग अलग पार्टियों में इस नीति को लेकर बहस शुरु हो गई है। इसी बीच मंदसौर-जावरा से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने फिल्म अभिनेता आमिर खान को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। यूपी सरकार की तर्ज देश भर में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत की आबादी को असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ हैं। यह देश का दुर्भाग्य है। 

PunjabKesari

भाजपा नेता सुधीर गुप्ता ने हाल ही में आमिर खान के तलाक को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता 2 बच्चों के साथ, दूसरी किरण राव को भी छोड़ा अब वे कहां भटकेंगी बच्चे के साथ, उसकी चिंता नहीं, लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए हैं। एक हीरो का ये संदेश है? उन्होंने आगे कहा कि यह जो दुनिया कहती थी कि अंडा बेचने के अलावा ज्यादा कुछ अक्ल है नहीं, इतना ही करें तो ज्यादा ठीक है।

PunjabKesari

भाजपा सांसद ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि आखिरकार हमें एक न एक दिन विचार तो करना ही पड़ेगा। मैंने देखा कि भारत की भूमि एक इंच भी नहीं बढ़ी लेकिन आबादी 140 करोड़ तक पहुंच गई है। इसपर न तो शुभकामनाएं बनती हैं और ना बधाई बनती है। अगर पीछे पलट कर देखें तो जो भारत का बंटवारा हुआ था, उसमें पाकिस्तान के हिस्से में जमीन ज्यादा गई थी, लेकिन जनसंख्या कम गई थी। लेकिन जब उन्होंने धक्का देकर लौटा दिया तो उन बेशर्मो ने उसके बदले जमीन नहीं लौटाई। यह शर्मदार दुनिया है और इसमे पाकिस्तान की दुनिया में क्या हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News