साले ने कर दिया कमाल! जीजा को नहीं मिली छुट्टी तो उसकी जगह पहुंच गया 10वीं का पेपर देने, फिर जो हुआ...
Thursday, Apr 03, 2025-07:03 PM (IST)

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जीजा की जगह साला दसवीं ओपन स्कूल की परीक्षा देने के लिए पहुंच गया। एडमिट कार्ड से चेहरा मिलाया गया तो साला पकड़ा गया युवक ने बताया कि उसका जीजा वन विभाग में कर्मचारी है और उसे छुट्टी नहीं मिली थी इसलिए एग्जाम देने आ गया था। पुलिस ने इस मामले में जीजा और साला दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है, यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। आपको बता दें कि 1 अप्रैल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में परीक्षा थी विज्ञान विषय का पेपर था। सुबह 9 से 12 तक यह पेपर होना था।
परीक्षार्थियों के पहुंचने के दौरान पर्यवेक्षक प्रवेश पत्र की जांच कर रहे थे। तभी एक परीक्षार्थी पर सुपरवाइजर को थोड़ा शक हुआ, जिसके बाद प्रवेश पत्र में लगी फोटो और उसके चेहरे का मिलान किया गया तो दोनों अलग-अलग थे। तत्काल इसकी जानकारी परीक्षा केंद्र को दी गई थी। परीक्षार्थी की जानकारी चेक की गई तो यह साफ हो गया कि वह किसी और की जगह पेपर देने के लिए आया हुआ है।
इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, पूछताछ में उसने अपना नाम अमन बताया और कोतरा रोड का रहने वाला बताया उसने बताया कि वह अपने जीजा की जगह पेपर देने आया है। युवक का कहना था कि जीजा यादराम धर्मजयगढ़ वन मंडल में प्यून है और दैनिक वेतन भोगी के रूप में पदस्थ है। उसे छुट्टी नहीं मिली थी इसी कारण उसकी परीक्षा देने आना पड़ा, पुलिस ने जीजा और साले दोनों को पकड़ लिया है और मामला दर्ज कर लिया है, दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।