नवरात्रि में महापाप ! नवजात बच्ची को फेंकते हुए CCTV फुटेज आया सामने, गिरफ्त में आरोपी महिला
Thursday, Oct 10, 2024-07:04 PM (IST)
भोपाल : देशभर में इन दिनों धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत सभी जगहों पर कन्या पूजन और देवी पूजन जैसे अनुष्ठान भी किए जा रए हैं। नवरात्रि के इसी पावन समय में मानवता को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल भोपाल में मंगलवार को बोरे में बंद करके एक नवजात बच्ची को बाग उमराव दूल्हा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया। नवजात बच्ची की गुरुवार को मौत हो गई। वहीं मामले में पुलिस ने उस नर्स को हिरासत में ले लिया है जिस पर बच्ची को फेंकने का संदेह है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की पहचान कर की गई। संदिग्ध नर्स ने 17 साल की लड़की की डिलीवरी करवाई थी। बदनामी के डर से परिवार ने नवजात को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी नर्स को सौंपी।
उसने नवजात शिशु को बोरे में बंद करके बाग उमराव दूल्हा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया। बताया जा रहा है कि वह नाबालिग स्कूली छात्रा थी जिसका बरखेड़ी में रहने वाले एक युवक जो रिश्ते में उसका भाई लगता था से प्रेम प्रसंग था। पुलिस छात्र के परिवार से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके प्रेमी की भी तलाश कर रही है।