दिल्ली में शुरू हुआ ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ सम्मेलन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निवेशकों से कर रहे सीधा संवाद

Tuesday, Nov 25, 2025-01:35 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण निवेशक सम्मेलन ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ आज नई दिल्ली में शुरू हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में हुई, जहां उन्होंने उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से सीधे मुलाक़ात की और राज्य में निवेश के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की।

PunjabKesari,   Chhattisgarh Investor Connect, Delhi Event, Investment Summit, India Business, Steel Industry, Tourism Sector, Industrial Policy, Investors Meet, Chhattisgarh News, Business Growth, Startup Opportunity

इस सम्मेलन में स्टील उद्योग, पर्यटन क्षेत्र और कई अन्य प्रमुख सेक्टरों से जुड़े नामी उद्यमी और बड़ी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों के सामने राज्य की नई औद्योगिक नीति, उभरती संभावनाएं और निवेश–अनुकूल माहौल को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करना है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों को राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्थिर एवं पारदर्शी नीतियों, तीव्र गति से विकसित हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर और सरल–समयबद्ध प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार का लक्ष्य उद्योगों को हर संभव समर्थन उपलब्ध कराना और छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख निवेश केंद्र के रूप में विकसित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News