छत्तीसगढ़ : वोटिंग के बीच एक बार फिर नक्सली हमला, जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
Tuesday, Nov 07, 2023-03:53 PM (IST)

काकंरे: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सली हमले की घटना सामने आई है। जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच आधा घंटा मुठभेड़ होने की जानकारी है। घटना में एक किसान के घायल होने की सूचना है। फिलहाल अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि, कितने लोग घायल हैं। कुछ नक्सलियों के घायल या मृत होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही नक्सल मुठभेड़ में AK47 भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास मुठभेड़ हुई है। हालांकि यहां से पोलिंग बूथ काफी दूर है और इससे मतदान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
इससे पहले सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कमांडो घायल हो गया था। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में तथा नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला भी किया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।