छत्तीसगढ़ : पुलिस ने इनोवा कार से बरामद किए साढ़े 4 करोड़ रुपए, हिरासत में 3 आरोपी
Wednesday, Mar 12, 2025-02:42 PM (IST)

रायपुर (आशीष द्विवेदी): राजधानी रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस को नोटों से भरी एक गाड़ी मिली है। पुलिस चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार में करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। मामला रायपुर के आमानाका चेक पॉइंट का है। इनोवा कार में कुल तीन लोग सवार थे। संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने कार को रुकवाया और तलाशी ली। इसी दौरान कार की सीट के नीचे चैंबर बना मिला, जिसमें करीब साढ़े चार करोड़ रुपए कैश रखे गए थे। पुलिस ने कैश बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ के दौरान संदिग्ध लोग कैश के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को इनकम टैक्स को सौंप दिया है। अब इनकम टैक्स के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करेंगे।
सीएसपी आईपीएस अमन झा के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी कैश की सही जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि कैश के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। उनको सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। यह गाड़ी को लेकर मुंबई जा रहे थे। मामले को सट्टे से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है।